दोस्तों , ये सच में एक आसान काम है | अगर आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल हो और एक जीमेल खाता थो एक घंटे के अन्दर आप यूट्यूब चैनल खोल के अपना पहला वीडियो इंटरनेट मैं लगा सकते है | कंप्यूटर के सहारे भी आप ये काम कर सकते है | हाँ , इंटरनेट थो होना ही चाहिए |
अगर आप यूट्यूब आप या वेबसाइट का उपयोग करेंगे तो उसमे , मुफ्त में चैनल शुरू करने का ऑप्शन मिल जाएगा | आप उसे पसन्दीदा नाम दे और मोबाइल या कैमरा द्वारा रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो उसमे अपलोड कर सकते है | ध्यान रखिये, यूट्यूब में ऐसे ही वीडियो पोस्ट करे जो नियमों के अनुसार है | बस हो गया आप यूट्यूब वाला | अब शेयर कीजिए , लैक और सब्सक्राइब खोजिये | अगर आपका वीडियो वाइरल हो गया, तो पैसे भी मिल सकता है |
चलिए यूट्यूब के सारदी बनाइये बढ़िया यूट्यूब वीडियो और कमायिये नाम, इज्जत और पैसा |